इटालियन ओपन : बेरेटिनी को करना पड़ा संघर्ष, मोंफिल्स बाहर

रोम, 12 मई (आईएएनएस)। इटली को माटिओ बेरेटिनी को यहां जारी इटालियन ओपन के पहले दौर में जीत दर्ज करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। वल्र्ड नंबर 9 बेरेटिनी ने वर्षा बाधित अपने पहले दौर के मुकाबले में जॉर्जिया के निकोलोज बासिलाश्विली को 4-6, 6-2, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

पिछले 10 मैचों में 9 जीत दर्ज करने वाले बेरेटिनी अब दूसरे दौर में आस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन से भिड़ेंगे, जिन्होंने सर्बिया के डुसान लाजोविच को 6-3, 6-4 से मात दी।

बेरेटिनी को 48 घंटे पहले ही मैड्रिड ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

अन्य मुकाबलों में इटली के लोरेंजो सोनेगो ने 14 वीं सीड फ्रांस के गाएल मोंफिल्स को दो ?घंटे और 48 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 5-7, 6-4 से शिकस्त दी।

सोनेगो अब अगले दौर में 10 वें सीड रोबटरे बटिस्टा अगुट से भिड़ेंगे। बतिस्टा ने अमेरिका के क्वालीफायर टॉमी पॉल को 6-3, 6-4 से हराया।

–आईएएनएस

ईजेडए/आरजेएस