‘इनविजिबल वुमन’ का निर्देशन करेंगी एलिजाबेथ बैंक्स

लॉस एंजेलिस, 27 नवंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री एलिजाबेथ बैंक्स ‘इनविजिबल वुमेन’ नामक शीर्षक वाले एक हॉरर मूवी में अभिनय करेंगी व इसका निर्देशन भी करेंगी। हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, एलिजाबेथ अपने पति मैक्स हैंडेलमैन के साथ अपनी प्रोडक्शन कंपनी ब्राउनस्टोन प्रोडक्शन्स के माध्यम से इसे प्रोड्यूस भी करेंगी।

‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ की लेखिका एरिन क्रेसिडा विल्सन इसकी स्क्रिप्ट लिखेंगी।

बैंक्स ने साल 2015 की फिल्म ‘पिच परफेक्ट 2’ के साथ निर्देशन में अपना डेब्यू किया और इसके साथ ही उन्होंने हालिया रिलीज फिल्म ‘चार्लीज एजेंल्स’ को भी निर्देशित किया है।

‘इनविजिबल वुमन’, ‘द इनविजिबल मैन’ और ‘द इनविजिबल मैन रिटर्न्‍स’ जैसी बेहद डरावनी कहानियों की श्रेणी में शामिल है।