इराकी प्रधानमंत्री ने आईएस के प्रमुख नेता के मारे जाने की पुष्टि की

बगदाद, 29 जनवरी (आईएएनएस)। इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने सुरक्षा अभियान के दौरान आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक उप नेता के मारे जाने की घोषणा की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अल-कदीमी ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा कि आतंकवादी संगठन के उपनेता और इराक में आईएस के प्रमुख अबू यासिर अल-ईसावी को ढेर कर दिया गया है।

अल-कदीमी ने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी कि ऑपरेशन कब और कहां हुआ।

इराकी बलों ने आईएस के खात्मे के लिए अपने अभियान में तेजी लाई है। दरअसल आतंकवादी संगठन आईएस ने हाल के दिनों में अपने हमले तेज कर दिए हैं, जिसमें 21 जनवरी को बगदाद में किया गया दोहरा आत्मघाती विस्फोट भी शामिल है। हमले में 32 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हो गए थे।

–आईएएनएस

आरएचए/