इराक : आईएस के हमले में 4 की मौत

बगदाद, 9 नवंबर (आईएएनएस)। इराकी राजधानी बगदाद के पास इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमले में चार लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। इराकी सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) के मीडिया कार्यालय के बयान के हवाले से बताया कि यह हमला रविवार देर रात हुआ उस समय हुआ जब आईएस के चार आतंकवादियों ने सरकार समर्थित साहवा के रूप में पहचाने जाने वाले अर्धसैनिक सुन्नी समूह के अल-राडवानिया क्षेत्र में हमला किया।

बयान में कहा गया कि तीन घायलों में से एक ज्यादा कुछ बताए बगैर इलाज के बाद अस्पताल से निकल गया।

इराक में सुरक्षा हालात में सुधार हुआ है क्योंकि 2017 के अंत में इराकी सुरक्षा बलों ने देश भर में आईएस आतंकवादियों को पूरी तरह से हरा दिया था।

हालांकि, आईएस के बचे हुए आंतकी तब से शहरी इलाकों, रेगिस्तान और बीहड़ इलाकों में चले गए हैं, सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार छापामार हमले कर रहे हैं।

–आईएएनएस

वीएवी/जेएनएस