ईरान के 3 दिवसीय दौरे पर जाएंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी

इस्लामाबाद, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के लिए मंगलवार से ईरान की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाने वाले हैं। इस्लामाबाद के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कुरैशी विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने को लेकर द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने के लिए अपने ईरानी समकक्ष के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे।

बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों की ओर से अफगान शांति प्रक्रिया और कश्मीर मुद्दे के नवीनतम घटनाक्रम सहित क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा की जाने की उम्मीद है। इस दौरान आर्थिक सहयोग संगठन के तहत क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

बयान के अनुसार, यात्रा के दौरान कुरैशी ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी और संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बकर कलिबफ से भी मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, उनकी ईरान यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान का हिस्सा है।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम