ईरान में अब तक कोविड के 18 लाख से अधिक मामले

तेहरान, 22 मार्च (आईएएनएस)। ईरान में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 7,260 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1,801,065 हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रवक्ता सिमा सआदत लारी ने कहा, महामारी ने अब तक पिछले ईरान में 61,797 लोगों की जान ले ली है। पिछले 24 घंटों में 73 मरीजों की मौत हुई है।

लारी ने कहा कि 1,543,100 से अधिक लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दे दी गई है, जबकि 3,858 मरीज आईसीयू में हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि अब तक देश भर में 1 करोड़ 21 लाख से अधिक लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं।

–आईएएनएस

एसकेपी