ईरान में कोरोना के 17,076 नए मामले

तेहरान, 8 मई (आईएएनएस) ईरान में शुक्रवार को कोरोना के 17,076 नए मामले सामने आए, जिससे यहां कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,627,094 हो गई।

ईरानी स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सिमा सआदत लारी ने देश में अपने दैनिक ब्रीफिंग के दौरान कहा, महामारी ने अब तक ईरान में कुल 74,241 लोगों की जान ले ली है। पिछले 24 घंटे में 335 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

लारी ने कहा कि कुल 2,074,089 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं या देश भर के अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं, जबकि 5,534 गहन चिकित्सा इकाइयों में हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि मंत्रालय ने कहा कि 16,789,338 परीक्षण अब तक पूरे देश में किए गए हैं।

शुक्रवार तक, 1,231,652 लोगों ने कोरोनावायरस वैक्सीन की पहली खुराक और 253,635 लोगों ने दूसरी खुराक प्राप्त की है।

ईरान ने हाल ही में देश में फैले वायरस की एक नई लहर के बीच व्यवसायों और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में प्रतिबंधों को लागू किया है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम