उत्तर प्रदेश: एक और शिशु का क्षत-विक्षत शव मिला

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 2 अगस्त (आईएएनएस)। लखीमपुर खीरी जिले के मौजमाबाद गांव के बाहरी इलाके में एक तालाब के पास 9 महीने की बच्ची का क्षत-विक्षत शाव मिला। माना जा रहा है कि उसे किसी जंगली जानवर ने आंशिक रूप से खाया हुआ था।

रविवार दोपहर बच्ची के घर के आंगन में मां के साथ सोते समय लापता हो जाने के बाद उसका शव मिला है।

शिवानी के माता-पिता द्वारा फूलबेहड़ पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद, खीरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय ढुल ने इलाके की तलाशी लेने के लिए दो टीमों को तैनात किया।

इंस्पेक्टर श्याम नारायण सिंह के नेतृत्व में एक टीम को शव मिला है।

नारायण सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि, शिवानी का घर गांव के किनारे पर है और कृषि के खेतों से घिरा हुआ है। गन्ने की फसल के बीच कई मांसाहारी जैसे सियार, भेड़िये और तेंदुए दुबक जाते हैं। हाल ही में, भेड़ियों के झुंड ने गांव में दो बकरियों को मार डाला था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि बच्चे की हत्या किसी जानवर ने की है।

आशंका जताई जा रही है कि किसी जंगली जानवर ने बच्चे को उठा लिया और फरार हो गया।

जिले में किसी बच्चे पर इस तरह का यह दूसरा हमला है।

इससे पहले भी 29 जुलाई को जिले के मैगलगंज इलाके में भी इसी तरह तीन साल की बच्ची की हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने अब वन विभाग से गांवों में जागरूकता अभियान चलाने और बच्चों को खुले में न सोने का अनुरोध करने को कहा है।

–आईएएनएस

एसएस/आारजेएस