उद्योगपति प्रमोद मित्तल बोस्निया में गिरफ्तार

 नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)| स्टील कारोबार के बादशाह लक्ष्मी मित्तल के भाई उद्योगपति प्रमोद मित्तल को धोखाधड़ी और धन शोधन के आरोपों में बोस्निया में गिरफ्तार कर लिया गया है।

 प्रमोद मित्तल पर उनके सह-प्रबंधन वाली कंपनी ग्लोबल इस्पात चारकोल इंडस्ट्री लुकावैक के माध्यम से धन शोधन करने का आरोप है।

बोस्निया के स्थानीय न्यूज पोर्टल ‘जर्नल डॉट इन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल इस्पात चारकोल इंडस्ट्री लुकावैक के माध्यम से धन शोधन के संगठित अपराध से जुड़े मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए संदिग्धों को बुधवार को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार किए गए दो लोगों में महाप्रबंधक परमेश भट्टाचार्य भी शामिल हैं।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, प्रमोद मित्तल 2003 में जीआईकेआईएल का संचालन शुरू होने के समय से ही निरीक्षण बोर्ड के अध्यक्ष थे।

प्रमोद मित्तल व अन्य द्वारा किए गए अपराध में सहायक रहे एक अन्य व्यक्ति का भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

न्यूज पोर्टल ने जांचकर्ताओं के हवाले से कहा कि इस कंपनी ने करीब 28 लाख डॉलर की रकम बोस्निया और हर्जेगोविना में निकाली है।

इस साल मई में आर्सेलर मित्तल के सीईओ लक्ष्मी निवास मित्तल ने अपने छोटे भाई को स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के बकाये के भुगतान के लिए मदद की थी, जिससे वह कानूनी परेशानियों से बचे थे।