उप्र कांग्रेस अध्यक्ष घर में किए गए नजरबंद

लखनऊ, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को बुधवार को अपने घर में नजरबंद कर दिया गया है। वह कृषि कानूनों के खिलाफ पार्टी के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए निकलने वाले थे, जिसके मद्देनजर उन्हें नजरबंद कर दिया गया।

उप्र कांग्रेस ने घोषणा की थी कि पार्टी के नेता भाजपा विधायकों और सांसदों के घरों के बाहर थालियां पीटकर कृषि कानूनों का विरोध करेंगे।

लल्लू केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन उन्हें अपने घर से निकलने की अनुमति नहीं दी गई।

उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अपने समर्थकों के साथ अपने घर में ही थालियां पीटीं।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके