उप्र : कोर्टरूम के अंदर हत्या मामले में 18 पुलिसकर्मी निलंबित

बिजनौर (उत्तर प्रदेश), 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| यहां एक अदालत कक्ष के अंदर हत्या के आरोपी की गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने 18 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। बिजनौर पुलिस के एक वरिष्ठ सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “हां, अदालत कक्ष के भीतर हत्या के एक आरोपी की हत्या किए जाने के मामले में 18 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।”

उप्र पुलिस के मुताबिक, दो लोगों की हत्या के आरोपी शहनवाज अंसारी की अदालत कक्ष के अंदर तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह घटना मंगलवार दोपहर तब हुई जब कैदी को बिजनौर जिला अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा रहा था।

सूत्रों के अनुसार, तीनों आरोपियों ने अदालत कक्ष के अंदर अपनी पिस्तौलें निकालीं और अंसारी को गोली मार दी।

हालांकि, तीनों हमलावरों का पीछा किया गया और अदालत के अंदर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।