उप्र : फतेहपुर में निजी बस, ट्रक भिड़े, 7 मरे, 25 घायल

फतेहपुर, 19 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के बिलारी-कौंह मोड़ पर बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार निजी बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत में बस सवार सात मुसाफिरों की मौके पर मौत हो गई और 25 से ज्यादा घायल हो गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने बताया, “बस और ट्रक दोनों तेज रफ्तार में थे। बिलारी-कौंह मोड़ में दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए हैं, जिससे बस सवार सात मुसाफिरों की मौके पर मौत हो गई और 25 से ज्यादा घायल हो गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

उन्होंने बताया, “दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक भाग गए हैं। मृतकों और घायलों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं और मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।