उप्र में अपनादल 2 लोकसभा सीटों पर लड़ेगा : अनुप्रिया

लखनऊ, 15 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व अपना दल का गठबंधन बरकार रहेगा, और पार्टी दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मिजार्पुर से चुनाव लड़ेंगी और दूसरी सीट पर दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे। अनुप्रिया ने एक ट्वीट में कहा, “भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जी का आभार। उनके सत्प्रयासों से गठबन्धन बचा और कार्यकर्ताओं को लेकर हमारी शिकायतें दूर हुईं। अपना दल दो सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगा। हम पूरी ताकत से नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुटेंगें। ‘फिर एक बार मोदी सरकार”‘

अनुप्रिया ने इससे पहले अपने पति आशीष पटेल के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भेंट की।

कथित तौर पर अनुप्रिया इससे पहले 4-5 सीटें मांग रही थीं, जिसमें मिजार्पुर के आलावा प्रतापगढ़ भी शामिल था। लेकिन बाद में अमित शाह से मुलाकात बाद वह दो सीटों पर मान गईं।

गौरतलब है कि अनुप्रिया पटेल के सामने गठबंधन की तरफ से सपा के राजेंद्र एस. बिंद मैदान में हैं, तो कांग्रेस ने ललितेश पति त्रिपाठी को मैदान में उतारा है।