उप्र में अपराह्न 1 बजे तक 35.43 प्रतिशत मतदान (लीड-3)

लखनऊ, 6 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण के लिए 14 लोकसभा सीटों पर अपराह्न एक बजे तक 35.43 प्रतिशत मतदान हुआ। तेज धूप होने के बावजूद लोग बड़े उत्साह के साथ मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारों में वोट डालने के लिए इंतजार करते देखे गए।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र के मुताबिक, धौरहरा में 38़.63 प्रतिशत, सीतापुर में 38.40, मोहनलालगंज में 37.38, लखनऊ में 33.14, रायबरेली में 32.60, अमेठी में 33.94, बांदा में 40़.39, फतेहपुर में 33.17, कौशांबी में 32.57 , बाराबंकी में 35.50 , फैजाबाद में 35.17 , बहराइच में 35.60, कैसरगंज में 34.84 और गोंडा में 34.77 प्रतिशत मतदान हुआ है।

राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें 12 पर भाजपा और दो पर कांग्रेस का कब्जा है। इस चरण में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति, जितिन प्रसाद, निर्मल खत्री और ब्रजभूषण शरण सिंह जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

मतगणना 23 मई को होगी।