उप्र में 5 बजे तक 53.23 प्रतिशत मतदान (लीड-4)

लखनऊ, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर शाम पांच बजे तक 53.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। भीषण गर्मी के बावजूद लोग बड़े उत्साह से मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कतारों में करते दिखे।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय के मुताबिक, लखीमपुर खीरी में सर्वाधिक 60़14 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद झांसी में 56.54 प्रतिशत, हमीरपुर में 56 प्रतिशत, कन्नौज में 55.22 प्रतिशत, हरदोई में 54.80 प्रतिशत, फरुखाबाद में 53.83 प्रतिशत, इटावा में 53.72 प्रतिशत, जालौन में 53.55 प्रतिशत, उन्नाव में 53.40 प्रतिशत, मिश्रिख में 51.50 प्रतिशत, अकबरपुर में 51.40 प्रतिशत, कानपुर में 48.37 प्रतिशत और शाहजहांपुर में सबसे कम 45.12 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मिश्रिख लोकसभा सीट के संडीला विधानसभा क्षेत्र में ग्राम जमकुरा बूथ संख्या 192 के पीठासीन अधिकारी पर महिलाओं ने गलत मतदान कराने का आरोप लगाया। इसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीठासीन अधिकारी शमीउद्दीन को हिरासत में ले लिया। जबकि पीठासीन अधिकारी ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

चौथे चरण में 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए 2.41 करोड़ मतदाता पात्र हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज को छोड़ इस चरण की सभी 12 सीटें भाजपा के खाते में गई थीं।