एजाक्स ने रियल मेड्रिड को चैम्पियंस लीग से बाहर किया

मेड्रिड, 6 मार्च (आईएएनएस)| डच पेशेवर फुटबाल क्लब एजाक्स एम्टर्डम ने मंगलवार को रियल मेड्रिड को उसी के घर में 4-1 से हराते हुए उसे चैम्पियंस लीग से बाहर कर दिया है। चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 दौर के दूसरे चरण के मुकाबले में मिली इस जीत के साथ एजाक्स ने 5-3 के एग्रीगेट स्कोर के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पहले चरण के मुकाबले में रियल ने एजाक्स को 2-1 से हराया था।

रियल मेड्रिड ने रिकार्ड 13 बार यह खिताब जीता है लेकिन उसे 2010 के बाद पहली बार टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज से बाहर जाना पड़ा है।

इस तरह रियल इस सीजन में कोई खिताब नहीं जीत पाया। यह टीम पहले ही कोपा डेर रे से बाहर हो चुकी है और ला लीगा खिताब की दौड़ से भी बाहर हो चुकी है।

इस अहम मुकाबले में एजाक्स के लिए हाकिम जायेच ने सातवें, डेविड नेरेस ने 18वें, दुसान तादिक ने 62वें और लासे शाओन ने 72वें मिनट में गोल किए। रियल के लिए एकमात्र गोल मार्को एसेंसियो ने 70वें मिनट में किया।

इस मैच में रियल के कप्तान सर्गियो रामोस नहीं खेले क्योंकि वह निलम्बित हैं।