एडीबी पाकिस्तान को बजटीय सहायता के लिए 3.4 अरब डॉलर का कर्ज देगा

 इस्लामाबाद, 16 जून (आईएएनएस)| एशियन डेवलेपमेंट बैंक (एडीबी) पाकिस्तान को बजटीय सहायता के लिए 3.4 अरब डॉलर का कर्ज देगा।

 एक मंत्री ने यह पुष्टि की है।

डॉन न्यूज की रविवार की खबर के मुताबिक, इस योजना के बारे में योजना, विकास व सुधार के संघीय मंत्री खुसरो बख्तियार ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एडीबी और वित्त मंत्रालय के बीच एक समझौता हुआ है।

बख्तियार ने कहा कि कुल राशि में से 2.1 अरब डॉलर की राशि समझौते के साल भर के अंदर जारी होगी।

जब कर्ज की शर्तो के बारे में बताने को कहा गया तो मंत्री ने सिर्फ कहा कि यह ‘रियायती दर पर है।’

बाद में प्रधानमंत्री के वित्त के सलाहकार अब्दुल हफीज शेख ने ट्विटर पर इस घटनाक्रम की पुष्टि।

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “एडीबी बजटीय सहायता के लिए 3.4 अरब डॉलर प्रदान करेगा।”

उन्होंने कहा, “इस वित्तवर्ष में 2.2 अरब डॉलर जारी होगा, यह वित्तवर्ष 2019-20 की पहली तिमाही से शुरू हो रहा है। इससे आरक्षित मुद्रा व बाह्य खाते में मदद मिलेगी।”