एतिहाद के साथ सौदे की खबरों से जेट के शेयर 16 फीसदी बढ़े

 मुंबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)| वित्तीय परेशानी से जूझ रही जेट एयरवेज के शेयरों में सोमवार को 16 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जब नकदी की संकट से जूझ रही कंपनी और उसके सहयोगी एतिहाद एयरवेज के बीच कंपनी की हिस्सेदारी खरीदने का सौदा होने की खबरें सामने आईं।

 वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी एतिहाद एयरवेज की जेट एयरवेज में 24 फीसदी हिस्सेदारी है।

बीएसई पर एयरलाइन के शेयरों में 16.13 फीसदी या 40.90 रुपये की तेजी आई और यह 294.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जबकि पिछले सत्र में यह 253.50 पर बंद हुआ था। दैनिक कारोबार में सोमवार को कंपनी के शेयर ने 17.1 फीसदी की तेजी दर्ज की।

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सौदे के बाद एतिहाद की हिस्सेदारी जेट एयरवेज में 24 फीसदी से बढ़कर 49 फीसदी हो जाएगी। वहीं, जेट के संस्थापक अध्यक्ष नरेश गोयल अपना पद छोड़ेंगे।

वर्तमान में जेट ईंधन की उच्च कीमतें, डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये और कम किराए के कारण एयरलाइन वित्तीय संकटों का सामना कर रही है।

एयरलाइन में पहले कहा था कि कंपनी को संकट से उबारने के लिए वह विभिन्न निवेशकों से ‘बातचीत’ कर रही है।