एथलेटिक्स ग्रां प्री : दुती सहित सिर्फ 7 महिला एथलीट 100 मीटर रेस में भाग लेंगी (महिला प्रीव्यू)

पटियाला, 20 जून (आईएएनएस)। दुती चंद और दानेश्वरी ए.टी सोमवार से होने वाले इंडियन ग्रां प्री में महिला 100 मीटर इवेंट में हिस्सा लेंगी।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने वेबसाइट पर लिस्ट जारी की जिसके अनुसार, दुती, धनलक्ष्मी और हिमाश्री रॉय सहित सिर्फ सात एथलीट 100 मीटर रेस में हिस्सा लेंगी।

मार्च में हुए फेडरेशन कप एथलेटिक्स मीट में धनलक्ष्मी ने दुती को हराकर 100 मीटर वर्ग में स्वर्ण जीता था जबकि दुती ने रजत जीता था।

धनलक्ष्मी इंडियन ग्रां प्री में 200 मीटर में हिस्सा लेंगी। चोट के महिला 400 मीटर रेस में हिस्सा नहीं ले पा रहीं हिमा दास सोमवार को 200 मीटर इवेंट में हिस्सा लेंगी।

दुती सहित सिर्फ पांच स्पिरिंटर 200 मीटर में हिस्सा लेंगी। 400 मीटर स्पिरिंटर अंजलि देवी अबतक चोट से नहीं उभर सकी हैं जिसके कारण वह इंडियन ग्रां प्री में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

जिसना मैथ्यू, विश्मया वी.के. और एम.आर पूवामा महिला 400 मीटर में हिस्सा लेंगी।

महिला 1500 मीटर रेस में पी. यू. चित्रा और हरमिलान बाएन्स हिस्सा लेंगी जिनकी नजरें 04.20 सेकेंड के ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क को हासिल करने पर होगी।

महिला 5000 मीटर में भी भारत की ओर सिर्फ दो एथलीट हिस्सा लेंगी, जिनमें सुधा सिंह और पारुल चौधरी शामिल हैं।

–आईएएनएस

एसकेबी/एसजीके