एनसीबी ने ड्रग मामले में सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को किया गिरफ्तार (लीड-1)

मुंबई/हैदराबाद, 28 मई (आईएएनएस)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कहा कि उसने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिटानी को ड्रग संबंधी एक मामले में गिरफ्तार किया है।

एनसीबी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है।

14 जून, 2020 को सुशांत की मौत से जुड़े बॉलीवुड-ड्रग्स माफिया जांच मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोइक और अन्य सहित 33 लोगों के खिलाफ 12,000 पन्नों की चार्जशीट दायर करने के लगभग ढाई महीने बाद गिरफ्तारी हुई है।

प्रवर्तन निदेशालय से एक सूचना के बाद ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसी द्वारा दर्ज दो मामलों के बाद, 5 मार्च को एनसीबी चार्जशीट मुंबई स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट के समक्ष दायर की गई थी, जो सुशांत की मौत में वित्तीय कोणों की जांच कर रही थी।

–आईएएनएस

एचके/आरजेएस