एनसीबी ने महाराष्ट्र के मंत्री के दामाद से ड्रग्स मामले में पूछताछ की

मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद से ड्रग्स मामले में पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एनसीबी सूत्रों के अनुसार, खान और एक ड्रग पैडलर के बीच कुछ ट्रांजक्शन को नोटिस करने के बाद, खान को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था।

सूत्रों ने कहा कि वह एजेंसी के समक्ष बुधवार को पेश हुए और उनके बयान को रिकॉर्ड किया जा रहा है।

एनसीबी का मानना है कि पैडलर को ड्रग्स के लिए भुगतान किया गया था। इसलिए उसे किए गए भुगतान को सत्यापित करने के लिए बुलाया गया था।

मामला मुंबई में बीते सप्ताह 200 किलोग्राम ड्रग्स को जब्त करने से जुड़ा हुआ है।

मलिक उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में अल्पसंख्यक मामले और कौशल विकास मंत्री हैं।

खान से पूछताछ की खबर के बाद भाजपा के पूर्व विधायक किरिट सोमैया ने ट्वीट कर कहा, अब एनसीपी मंत्री के दामाद ड्रग मामले में एनसीबी की जांच के घेरे में।

अगले ट्वीट में उन्होंने एनसीपी नेता से चुप्पी तोड़ने का आह्वान करते हुए कहा, नवाब मलिक जवाब दो।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम