एप्पल ने कोविड के दौरान प्राइवेट पार्टियों को प्रमोट करने वाला ऐप हटाया

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। एप्पल ने एक आईफोन ऐप वाइब टुगेदर को हटा लिया है, जो कोविड-19 महामारी के दौरान निजी पार्टियों को बढ़ावा देता था।

हालांकि, अब डिलीट हो चुके वाइब टुगेदर के एफएक्यू पेज ने कहा था कि इसे बड़ी पार्टियों के बजाय छोटी पार्टियों को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया था।

ऐप को टिकटॉक पर भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

ऐप के निर्माताओं ने द वर्ज को बताया कि वह एप्पल ही था जिसने इसे ऐप स्टोर से हटाया।

ऐप ने एक टिकटॉक वीडियो में हर वीकेंड में पार्टी करने को बढ़ावा दिया – जिसमें आगामी नए साल की शाम की पार्टी शामिल है।

द वाइब टुगेदर ऐप को हटाए जाने से पहले इसकी रेटिंग केवल 25 थी, और इसके इंस्टाग्राम पेज पर लगभग 1,000 फॉलोअर्स थे।

इसके इंस्टाग्राम अकाउंट में अब एक टेक्स्ट पोस्ट है। जिसमें लिखा गया है, हम बड़े पैमाने पर लोगों के जुटने को बढ़ावा नहीं देते।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी