एयर इंडिया की उड़ान दोपहर काबुल के लिए रवाना होने की उम्मीद

नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। नेशनल कैरियर एयर इंडिया आज दोपहर बाद दिल्ली से काबुल के लिए रवाना होने की उम्मीद है।

मिली जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बावजूद भारत और अफगानिस्तान के बीच हवाई संपर्क को खुला रखने के लिए सेवा जारी रखी जा रही है।

यह उड़ान मूल रूप से सुबह 8.30 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन एयरलाइन के दोपहर 12.30 बजे इसे संचालित करने की उम्मीद है।

युद्धग्रस्त अफगानिस्तान की राजधानी से भारतीयों को निकालने के लिए यह एक महत्वपूर्ण सेवा है, जिसने देश के अधिकांश हिस्सों पर तालिबान की सत्ता काबिज हो गई है।

रविवार शाम काबुल से 129 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान दिल्ली में उतरा।

रविवार को अफगानिस्तान में स्थिति और खराब हो गई, क्योंकि काबुल पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। इसके अलावा, राष्ट्रपति अशरफ गनी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्ला मुहिब और राष्ट्रपति फजल महमूद फाजली के प्रशासनिक कार्यालय के प्रमुख के साथ ताजिकिस्तान के लिए अफगानिस्तान से रवाना हुए।

अफगान मीडिया ने बताया कि कुछ सांसद भी इस्लामाबाद भाग गए हैं, जिनमें अफगान संसद के अध्यक्ष मीर रहमान रहमानी, यूनुस कानूनी, मुहम्मद मुहकक, करीम खलीली, अहमद वली मसूद और अहमद जि़या मसूद शामिल हैं।

राष्ट्रीय सुलह के लिए उच्च परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने एक वीडियो क्लिप में कहा कि गनी ने अफगानिस्तान छोड़ दिया है।

–आईएएनएस

एनपी/आरजेएस