एशियन चैम्पियंस लीग, एएफसी को मिला नया लोगो

कुआलालम्पुर, 7 जनवरी (आईएएनएस)। एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने अपने फ्लैगशिप नेशनल टीम और क्लब कॉम्पटीशंस के लिए नया लोगो लॉन्च किया है।

एएफसी एशियन क्वालीफायर्स, एएफसी एशियन कप, एएफसी विमेंस एशियन कप और एएफसी यू-23 एशियन कप के साथ-साथ एएफसी चैम्पियंस लीग और एएफसी कप जैसे वार्षिक क्लब टूर्नामेंट्स को नया लोगो मिला है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एएफसी अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा ने इसकी जानकारी दी। खलीफा ने कहा कि नया लोगो लॉन्च करने के पीछे एएफसी का उद्देश्य अपने विविध फैनबेस को अपने साथ जोड़े रखने के साथ-साथ इन इवेंट्स को एशिया का सबसे लोकप्रिय फुटबाल इवेंट बनाए रखना है।

नए लोगो फुटबाल स्टेडियमों और एशियाई टीमों के रंगों से प्रेरित हैं। साथ ही एएफसी नेशनल टीम कम्पटीशंस के लोगो में उन स्थानों के प्रतीक चिन्हों को शामिल करने का प्रयास किया गया है, जिन देशों ने इन खिताबों को जीता है।

–आईएएनएस

जेएनएस