एसयूवी-हिरेन मामला : एनआईए ने एक्स-एनकाउंटर विशेषज्ञ के घर पर छापा मारा

मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एसयूवी प्लॉंटिंग और व्यवसायी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में चल रही जांच के सिलसिले में अंधेरी में पूर्व मुठभेड़ विशेषज्ञ प्रदीप शर्मा के घर पर छापा मारा।

एनआईए की एक टीम ने उनके घर पर छापा मारा और तलाशी ली और बाद में शर्मा को हिरासत में लिया।

एनआईए ने यह कार्रवाई 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास 20 जिलेटिन की छड़ें और धमकी भरे नोट के साथ एसयूवी के सनसनीखेज मामले में की है।

इसके तुरंत बाद, पुलिस ने 5 मार्च को ठाणे क्रीक दलदल से एसयूवी मालिक का शव बरामद किया। दोनों मामलों में एक बड़ा राजनीतिक विवाद शुरू हो गया था।

–आईएएनएस

आरएचए/