एस.मणि कुमार ने केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

तिरुवनंतपुरम, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| न्यायमूर्ति एस.मणि कुमार ने शुक्रवार को केरल हाईकोर्ट के 36वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने आधिकारिक निवास पर उन्हें पद की शपथ दिलाई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पिनरई विजयन, पूर्व राज्यपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) पी. सदाशिवम, केरल हाईकोर्ट के कई न्यायाधीश व मद्रास हाईकोर्ट के दो न्यायाधीश भी मौजूद थे।

इस मौके पर मणि कुमार के पिता स्वामी दुरई भी मौजूद थे। दुरई, मद्रास हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं।

मणि कुमार (58) केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने से पहले मद्रास हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश थे।