ऑनमोबाइल ने चिंगारी में किया 95 करोड़ का निवेश

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। बेंगलुरु में स्थित दूरसंचार कंपनी ऑनमोबाइल ने स्वदेशी शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप चिंगारी में 95 करोड़ रुपये का निवेश किया है। गुरुवार को इसका ऐलान किया गया।

इस करार के एक हिस्से के तौर पर ऑनमोबाइल अपने डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर गेमिंग प्लेटफॉर्म ओन्मो (ओएनएमओ) का चिंगारी ऐप पर एकीकरण और वितरण करेगी और इसके तहत लाखों की संख्या में यूजर्स की सेवा करने के लिए अन्य मोबाइल उत्पाद एकीकरण पर सहयोग किया जाएगा।

दूसरी तरफ चिंगारी द्वारा राशि का इस्तेमाल अपने कंटेंट पोर्टफोलियो का विस्तार करने, टॉप टैलेंट को हायर करने और अपने यूजर्स की संख्या में तेजी लाने के लिए किया जाएगा।

चिंगारी ने कहा कि इस निवेश से यूजर्स की 5.6 करोड़ की संख्या को 10 करोड़ तक ले जाने में मदद मिलेगी।

चिंगारी के सह-संस्थापक और सीईओ सुमित घोष ने कहा, चिंगारी को भारत के लिए एक सुपर मीडिया ऐप बनाने और करोड़ों की संख्या में देशवासियों को खुद से जोड़ने के लिए एक मदद के तौर पर हम ऑनमोबाइल से बेहतर साझेदारी की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।

पिछले साल चिंगारी ने कई निवेशकों से 14 लाख डॉलर जुटाए थे।

–आईएएनएस

एएसएन/एसकेपी