ऑनलाइन लश्कर भर्ती मामले में कर्नाटक से एक गिरफ्तार

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने कर्नाटक से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा हैंडलर्स के कई सोशल मीडिया समूहों में शामिल था। उसका काम आतंकवादी संगठन के लिए स्लीपर सेल्स और आतंकवादी गतिविधि के लिए लोगों की भर्ती करना था।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने कर्नाटक में उत्तर कन्नड़ के निवासी सैय्यद एम. इदरीस को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ऑनलाइन भर्ती मामले में हुई है।

अधिकारी ने कहा कि इदरीस लश्कर हैंडलर्स द्वारा संचालित कई सोशल मीडिया समूहों का हिस्सा था और उसका काम लश्कर के लिए स्लीपर्स सेल की भर्ती करना था।

अधिकारी ने कहा, आरोपी को उत्तर कन्नड़ में एक कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा और कोलकाता में एनआईए कोर्ट के समक्ष उसे पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग की जाएगी।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम