ऑस्ट्रेलियन ओपन : मेदवेदेव क्वार्टरफाइनल में, रुबलेव से होगा मुकाबला

मेलबर्न, 15 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व रैंकिग के चौथे नंबर के खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव ने चौथे दौर में अमेरिका के मैकेंजी मैकडोनाल्ड को हराकर सोमवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला हमवतन आंद्रे रुबलेव से होगा।

मेदवेदेव ने चौथे राउंड के मुकाबले में 25 वर्षीय मैकडोनाल्ड को एक घंटे 29 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-4, 6-2, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

इस जीत के साथ ही मेदवेदेव ने अपने करियर में तीसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

एक अन्य मुकाबले में विश्व के आठवें नंबर के खिलाड़ी रुबलेव ने नॉर्वे के कैसपर रूड को हराया। रुबलेव ने एक घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में पहला सेट 6-2 और दूसरा सेट 7-6 से जीता लेकिन तीसरा सेट शुरु होते ही रूड रिटायर होकर मुकाबले से हट गए और रुबलेव ने अंतिम आठ में जगह बना ली।

— आईएएनएस

एसकेबी-एसकेपी