ओडिशा में फुटबाल के आने से खुश हैं सारंगी

भुवनेश्वर, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| शुभम सारंगी इस बात से खुश हैं कि ओडिशा एफसी फुटबाल अंतत: उनके घर आ रही है। उनकी टीम नौ मैचों में नौ अंक लिए हुए है और अभी सिर्फ आधा सीजन निकला है। आगे के सीजन में अभी काफी कुछ बाकी है।

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की इस साल की दो नई टीमों में से एक ओडिशा अब अपने घर भुवनेश्वर लौट रही है। फुटबाल अब इस शहर में नए मुकाम हासिल करने के लिए बढ़ रही है। ऐसे में लीग के यहां आने के क्या फायदे हो सकते हैं इस बात को सारंगी से अच्छा कौन जान सकता है। सारंगी मूलत: विशाखापट्टनम के हैं और वहीं उनका जन्म हुआ था।

उन्होंने कहा, “मैं ओडिशा में कभी रहा नहीं हूं लेकिन मेरी जड़े वहीं से हैं। मैं इस राज्य में खेलने के लिए उत्कुस हूं। कई लोगों ने मुझसे आकर कहा कि वह मुझे स्टेडियम में वापस देखना चाहते हैं। पिछले चार-पांच वर्षो में राज्य सरकार यहां खेल संस्कृति बनाने के लिए काफी कुछ कर रही है जो अच्छी बात है। इससे पूरी टीम की हौंसलाअफजाई होती है।”