ओडिशा में 24 घंटे में कोविड के 887 मामले, 69 मौतें

भुवनेश्वर, 25 अगस्त (आईएएनएस)। ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 69 अन्य लोगों की मौतें दर्ज की गई है, जिससे राज्य में अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,562 हो गई है।

राज्य के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, कटक जिले में कोरोनावायरस से 25 लोगों की मौत की हुई, जबकि जगतसिंहपुर में 21, ढेंकनाल में 9 और खुर्दा और बालासोर जिलों में 3-3 लोगों की मौतें हुई हैं।

उन्होंने कहा, इसी तरह, अंगुल, गंजम और पुरी जिलों ने दो-दो लोगों के हताहत होने की सूचना दी और एक -एक मामले भद्रक और क्योंझर दोनों जिलों में देखने को मिलीं।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा, यह सूची किसी विशेष दिन में होने वाली मौतों को नहीं दर्शाती है। यह उन पिछली मौतों का विवरण देती है जिनके लिए मृत्यु लेखा परीक्षा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और मौत के कारण की पहचान कोविड है।

राज्य ने पिछले 24 घंटों में 887 ताजा कोविड मामले भी दर्ज किए, जिनमें से 131, 18 साल से कम आयु के हैं। हालांकि, परीक्षण पॉजिटिविटी दर (टीपीआर) 1.29 प्रतिशत रही।

खुर्दा जिला में 323 के उच्चतम एकल-दिवसीय कोविड मामलों की रिपोर्ट की गई है, इसके बाद कटक (119) और बालासोर (56) का स्थान है। बाकी सभी जिलों में 50 से कम मामले दर्ज किए गए।

इसके साथ, कोविड मामले बढ़कर 10,03,210 हो गए, जिनमें से 9,87,369 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। राज्य में कोरोना के 8,226 सक्रिय मामले हैं।

–आईएएनएस

एसएस/आरजेएस