कंबोडिया में कोरोना के 40 नए मामले

नोम पेन्ह, 24 फरवरी (आईएएनएस)। कंबोडिया में बुधवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 40 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 633 हो गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने एक बयान में दी।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बताया कि नए संक्रमणों में राजधानी नोम पेन्ह और दक्षिणी कैंडल प्रांत में 38 स्थानीय मामले और 2 इंपोर्टेड मामले पाए गए हैं।

कंबोडिया ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कम से कम दो सप्ताह के लिए नोम पेन्ह और कमंडल प्रांत में सभी स्कूलों, संग्रहालयों, सिनेमाघरों और मनोरंजन सुविधाओं को बंद कर दिया है।

स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण पूर्व एशियाई देश में कुल कोरोना के 633 मामले अब तक पाए जा चुके हैं, जिसमें कोरोना से अब एक भी लोगों की मौत की सूचना नहीं मिली है। वहीं इस घातक वायरस से 476 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम