कनाडा में कोरोना मामले 850,000 के पार

ओटावा, 24 फरवरी (आईएएनएस)। कनाडा में कोरोनावायरस के कुल मामले मंगलवार दोपहर तक 850,000 के पार पहुंच गए जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 851,231 हो गई। अब तक 851,231 मौतें हुईं हैं। सीटीवी ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ओंटारियो ने मंगलवार सुबह कोविड-19 के 975 नए मामले दर्ज किए, जिससे प्रांत में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 295,119 हो गई, इसमें 6,884 मौतें और 277,939 रिकवरी शामिल है।

ओंटारियो सरकार ने कहा कि प्रांत की कोविड-19 पॉजिटिविटी दर 4.2 प्रतिशत है।

सरकार ने यह भी कहा कि वर्तमान में प्रांत भर में 10,296 सक्रिय कोविड-19 मामले हैं।

ओंटारियो में 400 पुष्ट कोविड-19 वेरिएंट में से 390 मामले बी.1.1.7, 9 मामले बी.1.351 के और एक मामला पी.1 का है।

मंगलवार तक, ओंटारियो में 247,042 लोगों का कोविड टीकाकरण हो चुका है।

इस बीच, क्यूबेक ने मंगलवार सुबह कोविड-19 के 739 और मामले दर्ज किए, जिससे प्रांत में कुल कोविड-19 मामले की संख्या 283,666 हो गई, जिसमें 10,330 मौतें और 265,456 रिकवरी शामिल हैं।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी