कनाडा में कोविड मामले दस लाख के पार

ओटावा, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। स्थानीय मीडिया के अनुसार, कनाडा में पिछले दिनों कोविड के 5,071 नए मामले दर्ज किए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,200,057 हो गई है। इसमें 24,106 मौतें और 101,586 नए वैरियेंट के मामले भी शामिल हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आज अपनी रिपोर्ट में बताया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार, कनाडा के राष्ट्रीय स्तर के आंकड़ों में 21 से 27 अप्रैल तक औसतन 7,992 नए मामले सामने आए है, जिसमें पिछले सात दिनों की तुलना में 7.5 प्रतिशत की कमी आई है।

देश के मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी थेरेसा टैम ने बुधवार को एक बयान में कहा, देश में कोविड तेजी से फैल रहा है, खासकर उच्च स्तर के रोग गतिविधि वाले क्षेत्रों में। बीमारियों का फैलना और गंभीर बीमारियों में वृद्धि स्वास्थ्य प्रणाली और स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों पर काम का दबाव बनाती है।

21 से 27 अप्रैल को सात दिनों की अवधि के दौरान कनाडा के अस्पतालों में कोविड 19 के साथ औसतन 4,382 लोगों का इलाज किया गया। टैम ने कहा कि पिछले हफ्ते के मुकाबले 13 प्रतिशत केसों में बढ़ोत्तरी हुई है।

मंगलवार तक पूरे कनाडा में कुल 98,393 वैरियेंट मामले सामने आए, जिनमें 94,575 बी 1,1,7 वेरिएंट, 3,240 पी1 वेरिएंट और 578 बी1, 351 वेरिएंट मामले शामिल हैं।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस