करण ओबेरॉय मामला : कानून के जिम्मेदारीपूर्ण इस्तेमाल का पूजा का आग्रह

मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)| टीवी अभिनेता करण ओबेरॉय के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेल के आरोपों के बीच उनके अच्छे दोस्तों में से एक पूजा बेदी और करण के संगीत बैंड ‘बैंड ऑफ बॉयज’ के सदस्यों ने मंगलवार को आग्रह किया कि महिलाओं को दुष्कर्म पीड़िता की आवाज की रक्षा करने वाले कानून इस्तेमाल जिम्मेदाराना तरीके से करना चाहिए।

पूजा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कानून में मौजूद असमानता के बारे में आईएएनएस द्वारा सवाल किए जाने पर कहा, “हमारे देश के इतिहास को ध्यान में रखते हुए और पितृसत्तात्मक समाज, जिसमें हम रह रहे हैं, एक ऐसी परिस्थिति मौजूद है, जहां दुष्कर्म पीड़िता पुलिस थाने जाती है और उसकी शिकायत नहीं दर्ज की जाती है, जो गलत है। तो, हमें दुष्कर्म और इस तरह की हिंसा के खिलाफ कानून की जरूरत है, लेकिन साथ ही अगर कुछ महिलाएं कानून का दुरुपयोग करती हैं और इसका सम्मान नहीं करती हैं, जो कि इसके बेजा इस्तेमाल के बजाय उनकी रक्षा के लिए बना है, तो हमें इस बारे में सोचने की जरूरत है कि पुरुषों के अधिकारों की रक्षा भी कैसे की जाए।”

करण ओबेरॉय के खिलाफ रविवार को ओशिवरा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376 (दुष्कर्म) और 384 (पैसे ऐंठना) के तहत मामला दर्ज किया है।

उनके वकील ने कहा कि करण को मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें नौ मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, करण ने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया, आपत्तिजनक वीडियो बनाए और वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उससे पैसे ऐंठने की कोशिश की।