करीब एक लाख मतदाताओं का अभी तक नहीं हुआ टीकाकरण : सीएम

पणजी, 5 अगस्त (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को कहा कि 15 लाख से अधिक की आबादी में से करीब एक लाख लोग अब तक राज्य सरकार के 100 फीसदी टीकाकरण के दायरे से बाहर हैं।

सावंत ने राज्य में शत-प्रतिशत टीकाकरण (पहली बार) पूरा करने के लिए जुलाई के अंत की तिथि निर्धारित की थी।

हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि आंकड़ों की गणना के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा आधिकारिक मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जा रहा है, ऐसे कई मतदाता हो सकते हैं जो राज्य से बाहर रह रहे थे और इसलिए, हो सकता है कि उनका हिसाब नहीं रखा गया हो।

सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमने कहा था कि पहली खुराक पिछले सप्ताह जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। एक लाख लोगों को अभी तक टीका नहीं लगाया गया है। मैंने विवरण मांगा है।

सावंत ने कहा, हमें यह देखना होगा कि क्या ये लोग गोवा से बाहर स्थानांतरित हुए हैं। कुछ मतदाता गोवा में बिल्कुल नहीं रहते हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम