कर्नाटक : आजाद, अन्य कांग्रेसी नेता हिरासत में लिए गए

बेंगलुरू, 10 जुलाई (आईएएनएस)| कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद, के.सी.वेणुगोपाल व कर्नाटक के अन्य पार्टी नेताओं को राज भवन के निकट विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के लिए हिरासत में ले लिया गया। वे कर्नाटक में 13 महीने पुरानी कांग्रेस-जद (सेकुलर) गठबंधन सरकार को भाजपा व केंद्र द्वारा कथित तौर पर गिराने के प्रयास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “आजाद व कई कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया, क्योंकि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पांच लोगों से ज्यादा लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध है और वे उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।”

पुलिस के अनुसार, आजाद, वेणुगोपाल व अन्य कांग्रेस नेताओं की अगुवाई में करीब 200 लोगों ने राजभवन की तरफ प्रदर्शन मार्च निकाला।

आजाद ने कर्नाटक में 13 महीने पुरानी कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार को कथित तौर पर गिराने के प्रयास के लिए केंद्र सरकार व भाजपा की निंदा की।