कर्नाटक : मिड डे मील खाने के बाद 20 छात्र बीमार

बेंगलुरू, 6 नवंबर (आईएएनएस)| कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 20 छात्र बीमार हो गए।

चित्रदुर्ग की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सी.सत्यभामा ने बुधवार को आईएएनएस से फोन पर कहा, “यह घटना मंगलवार दोपहर बाद हुई, जब जिले के चेनम्मा गांव में को-एजुकेशन स्कूल में परोसे गए भोजन के खाने के बाद 20 छात्र बीमार हो गए।”

चित्रदुर्ग, बेंगलुरू से 200 किमी उत्तरपश्चिम में है।

छात्रों को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत के बाद सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। खतरे से बाहर होने के बाद शाम को उन्हें छुट्टी दे दी गई।

सत्यभामा ने कहा, “खाने के नमूने को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। जिस बर्तन में चावल पकाया गया था, उसमें एक छिपकली के पाए जाने का संदेह है। हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।”