कलवरी क्लास की पनडुब्बी वागिर मुंबई में हुई लॉन्च

मुंबई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद वाई नाइक ने गुरुवार को मझगांव डॉक लिमिटेड में भारतीय नौसेना की कलवरी क्लास की पांचवी पनडुब्बी लॉन्च की।

नई पनडुब्बी का नाम नाइक की पत्नी विजया एस.नाइक ने वागिर रखा है। इसकी लॉन्चिंग के समारोह में गोवा से शीर्ष नौसेना अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें नौसेना समूह, फ्रांस के अधिकारी भी शामिल थे।

प्रोजेक्ट-75 के तहत पहली दो पनडुब्बियों को भारतीय नौसेना में शामिल किया जा चुका है, जबकि तीसरी और चौथी पनडुब्बियोंका अभी समुद्री परीक्षण चल रहा है। पांचवी पनडुब्बी वागिर को हार्बर एक्सेप्टेंस ट्रायल्स के लिए विभिन्न उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा।

इसके बाद क्रू इसे सी एक्सेप्टेंस ट्रायल के लिए भेजेगा, जिसके बाद पोत को नौसेना को दे दिया जाएगा।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी