कश्मीर मुठभेड़ में लश्कर के 4 आतंकी ढेर (लीड-2)

श्रीनगर, 22 मार्च (आईएएनएस)। पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इससे पहले उन्हें बार-बार सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन वे नहीं माने।

मुठभेड़ की समाप्ति के बाद श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर रेंज, विजय कुमार ने कहा कि आतंकवादियों को आत्मसमर्पण कराने के प्रयास किए गए, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया और सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई और चारों आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।

उन्होंने कहा, हम फंसे हुए आतंकवादियों के परिवार के सदस्यों को मुठभेड़ स्थल पर ले आए और बार-बार आत्मसमर्पण के प्रस्ताव दिए गए, जो उनके द्वारा ठुकरा दिए गए।

उन्होंने कहा कि मारे गए सभी चार आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के हैं और उनकी पहचान रईद अहमद भट, अमीर सखी मीर, रकीब अहमद मलिक, आफताब वानी के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को चार लश्कर आतंकियों के सफाए साथ ही, इस साल जनवरी से अब तक नौ अलग-अलग मुठभेड़ों में शोपियां जिले में 19 आतंकवादी मारे गए हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम