कश्मीर : शीर्ष पुलिस अधिकारी आतंकवादियों से मुठभेड़ में घायल

श्रीनगर, 18 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को मुठभेड़ में पुलिस उप महानिरीक्षक अमित कुमार आतंकवादियों की फायरिंग में घायल हो गए हैं। पुलिस ने कहा कि पिंगलेना गांव में चल रही मुठभेड़ में कुमार को एक गोली लगी ।

कल रात से चल रही मुठभेड़ में सेना के एक मेजर और तीन जवान शहीद हुए हैं, एक नागरिक की मौत हो चुकी है और पाकिस्तानी आतंकवादी सहित दो आतंकवादी ढेर हो चुके हैं। इसके अलावा एक लेफ्टिनेंट कर्नल और दो अन्य जवान घायल हो गए हैं।