कुख्यात गुंडा गजानन मारणे से जेल अधीक्षक ने की पैसों की मांग

पुणे : समाचार ऑनलाइन – येरवडा जेल में कुख्यात गुंडा गजानन मारणे से पैसे और उपहार की मांग करने के मामले में जेल अधीक्षक यु.टी.पवार से कोर्ट ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही उन्होंने लिखित में इस बात खुलासा करने के आदेश प्रथमवर्ग न्यायदंडाधिकारी ने दिए हैं।
कुख्यात गुंडा गजानन मारणे हत्या के मामले में येरवडा जेल में न्यायिक कैदी के रुप में कैद है। उस पर केस चल रहा है। केस के दौरान उसे बार बार कोर्ट में पेश किया जाता है। इस दौरान 16 फरवरी को गजानन मारणे को प्रथमवर्ग न्यायदंडाधिकारी केलकर को कोर्ट में सुनवायी के लिए पेश किया गया था। लेकिन येरवडा जेल अधीक्षक यु.टी. पवार ने जान बूझकर उसे कोर्ट में हाजिर नहीं किया था। जब इस बारे में पवार व उनके सहकारियों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि हमारी सुविधा का ख्याल नहीं रखा, मुझे हफ्ता शुरु नहीं किया। जेल से अंदर छोड़ने और बाहर छोड़ने के लिए पैसे मिलते हैं, ऐसा कहकर पैसों की मांग की।
उसके बाद गजानन मारणे के वकील एड. विजयसिंह ठोंबरे ने प्रथमवर्ग न्यायदंडाधिकारी के पास यु.टी.पवार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया था। जिस पर कोर्ट ने यु.टी.पवार से लिखित में मांगा है कि आप पर क्यों कार्रवाई नहीं की जाए। इस बारे में कारण बताओ नोटिस कोर्ट द्वारा दिया गया है। साथ ही जेल अधीक्षक की गैरकानूनी मांग और आरोपियों के नैतिक अधिकारों से खिलवाड़ करने के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट पीटिशन दाखिल करने की जानकारी गजा मारणे के वकील एड. विजयसिंह ठोंबरे ने दी।