कांग्रेस ने उप्र में 2 और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)| कांग्रेस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव के लिए अपने दो और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

पार्टी ने इलाहाबाद से योगेश शुक्ला और डुमरियागंज से चंद्रेश उपाध्याय को मैदान में उतारा है।

संतकबीर नगर से पार्टी ने परवेज खान की जगह बिहारी चंद्र यादव को टिकट दिया है।

कांग्रेस अभी तक 421 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।