कांग्रेस ने कर्नाटक इकाई को भंग किया, गुंडू राव को बख्शा

नई दिल्ली, 19 जून (आईएएनएस)| विधायक आर. रोशन बेग को बर्खास्त करने के एक दिन बाद कांग्रेस आलाकमान ने बुधवार को कनार्टक कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया। हलांकि पार्टी ने राज्य इकाई के प्रमुख दिलीप गुंडू राव और कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खांडरे को नहीं हटाया है।

कांग्रेस ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

यह कदम पार्टी द्वारा बेंगलुरु के वरिष्ठ विधायक रोशन बेग को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के लिए निलंबित करने के एक दिन बाद लिया गया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने उनकी गतिविधियों की जांच के बाद कर्नाटक इकाई की सिफारिश पर बेग के निलंबन को मंजूरी दी थी।

बेग गलत कारणों से चर्चा में रहे, जिसमें आभूषण कारोबारी मोहम्मद मंसूर खान द्वारा संचालित बहु-करोड़ चिटफंड योजना में उनकी कथित संलिप्तता शामिल है।

मंसूर 8 जून को भारत छोड़कर भाग गया था।