कांग्रेस सांसदों ने पेगासस पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। पेगासस कांड को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच गुरुवार को कांग्रेस के कई सांसदों ने लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

पंजाब से कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने पेगासस प्रोजेक्ट मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

तमिलनाडु के कांग्रेस सांसद बी मनिकम टैगोर ने भी लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में पेगासस मुद्दे पर चर्चा की मांग की गई।

पेगासस मुद्दे ने संसद के मानसून सत्र के दौरान बार-बार स्थगन को मजबूर किया है।

–आईएएनएस

आरएचए/आरजेएस