काबुल में 2 जगह विस्फोट, 2 की मौत

काबुल, 10 फरवरी (आईएएनएस)। काबुल में दो अलग-अलग विस्फोटों में बुधवार को कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और अन्य पांच घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिंहुआ ने पुलिस प्रवक्ता फरदौस फरामार्ज के हवाले से बताया कि काबुल हवाईअड्डे को इंटरकांटिनेंटल होटल से जोड़ने वाली चार लाइन वाली सड़क के साथ-साथ कार्ट-ए-पर्वन पुलिस जिला 4 में सुबह 8.55 बजे वाहन में (आईईडी) रखा गया था।

उन्होंने कहा, इस विस्फोट में वाहन के अंदर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए।

फरामार्ज ने कहा, इससे पहले, दिन में पुलिस जिला 2 में कार्ट-ए-अरियाना में एक और आईडी विस्फोट हुआ, जिसमें चार लोग घायल हो गए।

किसी भी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

मंगलवार को राजधानी में ग्रामीण पुनर्वास और विकास मंत्रालय के चार कर्मचारियों की अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी। घटना शहर के पुलिस जिला 5 में बाग-ए-दाउद इलाके में हुई थी।

मंगलवार को काबुल में यह दूसरी हिंसक घटना घटी।

पुलिस जिला 16 में एक आईडी विस्फोट हुआ, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके