कुलभूषण यादव को दूतावास से दोबारा संपर्क की इजाजत नहीं

इस्लामाबाद, 12 सितंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि कुलभूषण यादव को दूसरी बार दूतावास तक पहुंच बढ़ाने की अन ुमति देने की उसकी कोई योजना नहीं है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, “कुलभूषण यादव से दूसरी कोई मुलाकात नहीं होगी।”

उन्होंने आगे कोई जानकारी नहीं दी।

कुलभूषण यादव को 2016 में गिरफ्तार किए जाने के बाद पाकिस्तान ने दो सितंबर को पहली बार उन्हें भारतीय दूतावास को पहुंच प्रदान की थी।

भारत की ओर से चार्ज डी अफेयर्स (राजदूत की गैर-मौजूदगी में भारत सरकार के प्रतिनिधि) गौरव अहलूवालिया ने रावलपिंडी स्थित उपकारा में जादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद भारत ने कहा था कि जाधव को भारतीय जासूस बताए जाने की गलत बयानी से वह काफी दबाव में हैं।

पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फैसले पर उन्हें दूतावास की पहुंच प्रदान की थी।