कुवैत में लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक मिलना शुरू

कुवैत सिटी, 15 जनवरी (आईएएनएस)। कुवैत के लोगों ने राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक प्राप्त करना शुरू कर दिया है। कुवैत न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कुवैत के प्रधानमंत्री शेख सबाह खालिद अल-हमद अल-सबाह ने गुरुवार को वैक्सीन केंद्र पर जाकर कोरोनावायरस वैक्सीन की दूसरी खुराक प्राप्त की।

कुवैत ने 23 दिसंबर, 2020 को कोरोनावायरस टीकों की पहली खेप प्राप्त की थी।

24 दिसंबर, 2020 को कुवैत ने कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान शुरू किया था। प्रारंभिक चरण के दौरान फ्रंटलाइन बुजुर्गो को टीका लगाया जा रहा है।

कुवैत के स्वास्थ्य मंत्री बासेल अल-सबाह के अनुसार, आने वाले महीनों में वैक्सीन की अधिक खेप कुवैत में आ जाएगी, जब तक कि सभी नागरिकों और निवासियों को कोविड-19 टीका नहीं लगाया जाता है।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी