कुश्ती : बजरंग ने रोम रैंकिंग में जीता स्वर्ण

रोम, 8 मार्च (आईएएनएस)। भारत के पहलवान बजरंग पुनिया ने रोम में हुए मातेओ पालिकोन रैंकिंग 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण जीत लिया।

बजरंग ने फाइनल में मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर 2-2 से हराया।

करीब एक साल के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय सर्किट में वापसी कर रहे बजरंग ने अंतिम 30 सेकेंड में दो अंक लेकर बाउट जीती।

पिछले साल भी बजरंग ने इस टूर्नामेंट में अमेरिका के जॉर्डन ओलिवर को हराकर स्वर्ण जीता था।

कोरोना महामारी के बाद बजरंग ने अमेरिका में एक मुकाबले में भाग लिया था जहां सेमीफाइनल में उन्होंने अमेरिका के जेसफ क्रिस्टोफर को हराया था।

इससे पहले रविवार को रोहित को कांस्य पदक मुकाबले में तुर्की के हम्जा अलाका से 10-12 से हार का सामना करना पड़ा।

रविवार को ही महिला वर्ग में विनेश फोगाट ने 53 किग्रा वर्ग में अपना फाइनल मुकाबला जीत स्वर्ण पदक हासिल किया था।

— आईएएनएस

एसकेबी/एएसएन