केंद्रीय मंत्री नकवी ने रामपुर में ली कोविड वैक्सीन

नई दिल्ली/रामपुर, 2 मार्च (आईएएनएस)। कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यूपी के रामपुर में एक निजी अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज ली।

दरअसल टीकाकरण के अगले चरण के तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोगों एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री नकवी ने इस दौरान कहा कि, मैंने आज टीकाकरण कराया है, इस मौके पर डॉक्टर्स और उनकी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। टीका लगाने के बाद ऑब्सर्वशन में रख गया। मुझे लगता है कि सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए।

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि, भारत को कोरोनावायरस से मुक्त कराने में अपना सहयोग जरूर दें।

कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा वहीं सेंटर्स पर भी जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। हालांकि कोविड-19 टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त है जबकि निजी अस्पतालों में लोगों को इसके लिए भुगतान करना होगा।

इधर राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन अपनी पत्नी नूतन गोयल के साथ दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे।

— आईएएनएस

एमएसके-एसकेपी